सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तपोवन तिराहा मुनिकी रेती पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

यातायात कार्यालय मुनिकी रेती जनपद टिहरी गढ़वाल
टिहरी / मुनी की रेती, 06 फरवरी : श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 16.01.2025 से 15.02.2025 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 06.02.2025 को तपोवन तिराहा मुनिकी रेती पर क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय की उपस्थिति में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे डॉ0 जगदीश जोशी प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र फकोट के नेतृत्व मे विनीता नेगी (दृष्टिगमितिश), सपना (CHO नीर), अनूप (CHO कुखुर्ड) द्वारा कुल 70-80 वाहन चालकों का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी इसके अतिरिक्त उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा एंव सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध मे विसतृत जानकारी प्रदान की गयी ।
इस कार्यक्रम मे पुलिस टीम से निरीक्षक यातायात उमादत्त सेमवाल, कानि0 60 TP गणेश, कानि0 58 सुरेन्द्र उपस्थित रहे।
मेडिकल टीम मे डॉ0 जगदीश जोशी (मेडिकल ऑफीसर) प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र फकोट के नेतृत्व मे विनीता नेगी (दृष्टिगमितिश), सपना (CHO नीर), अनूप (CHO कुखुर्ड) मौजूद रहे।