
ऋषिकेश, 02 फरवरी : क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम पंचायत श्यामपुर के भल्ला फॉर्म 8 में राज्य योजना के तहत 3 करोड़ 26 लाख 72 हजार 470 रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का चौहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी किए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग अपनी व क्षेत्र की समस्या को लेकर उनके पास आते हैं वह निश्चित रूप से उनका निराकरण करते हैं। उन्होंने इस मौके पर अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखा। कहा कि जिस प्रकार आप लोगों का आशीर्वाद मुझे पहले से मिलते आ रहा है वही आशीर्वाद आगे भी मुझे मिलता रहेगा। जिसका मुझे पूर्ण विश्वास है। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होते हैं उनकी गुणवत्ता पर आपकी पैनी नजर होनी चाहिए। उन्होंने विभाग और ठेकेदार को स्पष्ट रूप से कहा है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर की क्षेत्र जनता द्वारा घटिया निर्माण व गुणवत्ता को लेकर कोई भी शिकायत की जाती है तो उस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
इस अवसर पर उन्होंने 100 स्ट्रीट लाइट व 20 लख रुपए सड़कों के निर्माण के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, निवर्तमान वार्ड सदस्य नीलम रावत, भल्ला फार्म विकास समिति के अध्यक्ष बाल सिंह राणा, सचिव एडवोकेट रणवीर सिंह राणा, उपाध्यक्ष राजवीर रावत, राम सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, कृपाल सिंह राणा, महावीर उनियाल, कांति रावत, भाग सिंह कुमाई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।