भक्तिरस के संगीतकार बिमल बारवा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा
निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने भक्ति के संगीतकार विमल बारवा का स्वागत कर उन्हें योग महोत्सव से सम्बंधित स्मृति चिन्ह भेंट किया

टिहरी / मुनी की रेती ( ऋषिकेश ), 05 मार्च : अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव के पांचवे दिन योगिक , प्राणायाम ओर आध्यात्मिक ज्ञान के बीच माँ गङ्गा आरती के बाद भक्तिरस के संगीतकार बिमल बारवा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा ।
अपने भक्ति की शुरुवात रावण के शिव भक्ति में रावण ताण्डव की प्रस्तुति से की।उसके बाद गीत अवध मे मेरे राम आये है। इसके बाद उन्होंने योग साधकों द्वारा की गई फरमाइश पर कई नये भक्ति से भरे गीत गाये।
इस भक्तिरस में निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने भक्ति के संगीतकार विमल बारवा का स्वागत कर उन्हें योग महोत्सव से सम्बंधित स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर परअरुण रतूड़ी, मुकेश बेनीवाल,बच्चन सिंह बिष्ट,मुकेश प्रमाणि, रमेश देवराड़ी, विजय सिंह नेगी, आनन्द सिंह नेगी,भागवत सिंह पंवार, विश्वनाथ बेंजवाल,रघुवीर सिंह राणा,दीपक रावत ,जोगेंद्र लाल,सूर्यप्रकाश कोठारी सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।