उत्तराखंड

कोरोना वायरस के बाद नये वायरस के आने से उत्तराखंड सरकार पूर्णतः अलर्ट, किया गाइड लाइन जारी

 

 

 

 

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताते चलें कि एक समय में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया था। जिसके बाद अब फिर से चीन में नये वायरस का कहर बना हुआ है।

इस वायरस को लेकर अलर्ट है उत्तराखंड सरकार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोविड -19 के बाद अब एक और नए वायरस, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अपनी दस्तक दी है। अब भारत में भी इस वायरस के 3 मामले सामने आए हैं। जिसमें छोटे बच्चे संक्रमित हुए हैं। इस वायरस के अलर्ट को देखते हुए भारत में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसको ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बीच उत्तराखंड में भी एचएमपीवी को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जबकि उत्तराखंड में अभी तक इस नए वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन 

सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन बेड व ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश।
सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों के साथ चिकित्सा उपकरण, डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता करने के लिए निर्देश।
चिकित्सालय और कम्युनिटी स्तर पर इन्फ्लूएंजा व सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया से पीड़ित मरीजों की सघन निगरानी की जाए।

इन बातों कर ध्यान रखें 

जिसमें बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरतें। इसके अलावा छींकते, खांसते समय नाक, मुंह को ढकने के लिए रूमाल, टिश्यू का उपयोग करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें‌। साबुन पानी से हाथों को साफ रखें। अधिक मात्रा में पानी पिएं। तरल पदार्थों का सेवन करें और पौष्टिक आहार लें।

इस वायरस के लक्षण इस प्रकार से है 

एचएमपीवी वायरस में खांसी, बुखार, गले में खराश, घरघराहट या गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ होने व नाक बंद हो जाने जैसे लक्षण होते हैं। वहीं कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा जैसे लक्षण भी दिखते हैं।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button