मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत की गई निम्न कार्यवाही
कुल चालान-28 कुल संयोजन-13600 मा0 न्यायालय प्रेषित-5 सीज-शून्य

यातायात कार्यालय जनपद टिहरी गढ़वाल
टिहरी / मुनी की रेती, 28 जनवरी : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.01.2025 से 16.01.2025 तक सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आज दिनाँक 28.01.2025 को यातायात पुलिस द्वारा मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निम्न कार्यवाही की गई
कुल चालान-28
कुल संयोजन-13600
मा0 न्यायालय प्रेषित-5
सीज- शून्य
03 चालान तीन सवारी:- मा0 न्यायालय
01 चालान क्षमता से अधिक सवारी- मा0 न्यायालय
01 चालान नो पार्किंग :- मा0 न्यायालय
03 चालान बिना सीटबैल्ट- 3000
01 चालान रैश ड्राईविंग – 1000
01 चालान बिना रिफ्लैक्टर:-:- 500
02 चालान दोषपूर्ण नम्बर प्लेट:- 1000
01 चालान नो पार्किंग:- 500
14 चालान यातायात नियमों का उल्लंघन:- 7000 01 चालान क्षमता से अधिक सवारी – 600