
भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड की प्रदेश चुनाव समिति ने होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नगर निगम अध्यक्ष पद के लिये निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
देहरादून से सौरभ थपलियाल। (अनारक्षित), ऋषिकेश से सम्भु पासवान (अनु. जाति), रूड़की से श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल (महिला), हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट (अनारक्षित), काशीपुर से दीपक बाली (अनारक्षित)