उत्तराखंडचुनाव

भाजपा से शंभू पासवान, कांग्रेस से दीपक जाटव, यूकेडी से महेंद्र सिंह ने मेयर पद के लिए किया नामांकन दाखिल

40 वार्डों के लिए सभी पार्टियों एवं निर्दलीय सभासद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

ऋषिकेश, 30 दिसंबर : आज तहसील परिसर में नगर निकाय चुनाव मे नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन ऋषिकेश नगर निगम से मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव, यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही सैकड़ों भाजपाई कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। शंभू पासवान ने नामांकन दाखिल करने के पश्चात अपने वक्तव्य मे कहा कि क्षेत्र की हर समस्या से वह भली-भांति परिचित हैं। जिनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सहयोग से पूरे नगर निगम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस विश्वास के साथ उन्हें मेयर प्रत्याशी के लिए टिकट दिलाया है। उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील के साथ ही शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चुनाव को लेकर जो उत्साह कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश में मेयर और 40 वार्डों में भाजपा के पार्षद अवश्य ही जीत दर्ज करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपने सम्बोधन मे कहा कि जैसे आज सभी कांग्रेसी एकजुट होकर सैकड़ो की संख्या में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं, वैसे ही चुनाव के दौरान एक जुट होकर कार्य करते हुए मेयर एवं सभी सभासदों को जितने के लिए कार्य करेंगे। दीपक जाटव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पार्टी हाई कमान ने जो जीत की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाली है। शहर की जनता उस जिम्मेदारी को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। 23 जनवरी को शहर का अधिकांश वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा और 25 जनवरी को वह जीत हासिल कर मेयर की कुर्सी पर बैठेंगे। अपने प्राथमिकता में उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारना सबसे पहले प्राथमिकता में शामिल रहेगा। 6 साल पहले जिन  20 वार्डों को मिलाकर नगर निगम का गठन हुआ उन वार्डों में रहने वाले लोगों को मकान का मालिकाना हक दिलाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

नामांकन के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के महेंद्र सिंह ने भी शहर के प्राथमिकताओं को लेकर कई प्रकार के दावे किए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल वह दल है जिसने उत्तराखंड गठन को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्हें विश्वास है कि शहर के नागरिक फिर से यूकेडी पर अपना भरोसा जताएंगे। 23 जनवरी को उनको अपना अमूल्य वोट देकर जीत हासिल कराएंगे। उन्होंने बताया कि शहर की समस्याएं किसी से छुपी नहीं है लेकिन समस्याओं को देखने के बाद उन्हें नजरअंदाज करना गलत है। जीतने के बाद शहर की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button