नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढालवाला वार्ड नं 01 से भा.ज.पा.से मीनू गोदियाल ने सभाषद पद के लिए किया नामांकन दाखिल
केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित सैकड़ों कार्यकर्त्तायों के साथ पहुंची नामांकन पत्र दाखिल करने

टिहरी / मुनि की रेती, नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला वार्ड नं 01 से श्रीमती मीनू गोदियाल ने मां कुजापुरी, माँ गंगा, कुल देवी देवता एवं बड़े बुजुर्गों , मातृशक्ति के आशीर्वाद छोटो के प्यार और जनता के सहयोग के साथ भारतीय जनता पार्टी के अतुल्य सदस्यो एव माननीय केबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी के सानिध्य मे नामांकन दर्ज किया।
इस दौरान मीनू गोदियाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मैंने अपने पूर्व के कार्यकाल मे तन मन एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपने वार्ड के विकास के लिए कार्य किया, अब पुनः केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जी के आशीर्वाद से मुझे भारतीय जनता पार्टी से सभाषद पद के लिए चुना गया है। भा.ज.पा. के शीर्ष नेतृत्व को एवं मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देती हूँ और विश्वास दिलाती हूँ कि वार्ड नं 01 की जनता के आशीर्वाद से सभाषद पद पर जीत कर फिर से मै निस्वार्थ भाव से समाज सेवा मे जुट जाउंगी।
केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मीनू गोदियाल पार्टी की एक कर्मठ, ईमानदार कार्यकर्त्ता है, उनके पिछले कार्यों को देखते हुए एवं क्षेत्र वासियों के मन मे मीनू गोदियाल के लिए प्रेम, स्नेह और सम्मान को मीनू गोदियाल को पुनः सभाषद पद के लिए पार्टी की ओर से चुना गया है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भांति इस बार भी निकाय चुनाव मे भरपूर बहुमत से जितेंगी।
अंत मे मीनू गोदियाल के पति समाज सेवी रोहित गोदियाल ने क्षेत्र के समस्त निवासियों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपना कीमती समय हमे दिया। आपका प्रेम सहयोग एवं आशीर्वाद सदैव बना रहे।