
ऋषिकेश, 10 फरवरी : रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित *“परीक्षा पे चर्चा”* कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा मिली।
विद्यालय के कक्षा 6 से 12 के छात्रों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक विचारों ने न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी नई दिशा दी।
विद्यालय के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा, “परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्रों के मानसिक विकास और परीक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का एक बेहतरीन मंच है। हम प्रधानमंत्री जी के इस प्रयास की सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे छात्र इससे लाभान्वित होंगे।”
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तरंग बेली ने सभी छात्रों और शिक्षकों को अनुशासित भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “यह कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रहा। हमें विश्वास है कि वे यहां से सीखी गई बातों को अपनी परीक्षा और जीवन में अपनाएंगे।”
विद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 से 12 तक के सभी कक्षा अध्यापक,
अकादमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, स्कूल समन्वयक अमित गाँधी, एवं अन्य स्टाफ सदस्य आदि उपस्थित रहे।