उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे पंचूर गाँव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे विवाह समारोह में

पौड़ी / पंचूर गाँव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की विवाह समारोह में शामिल होने अपने गाँव पंचूर पहुंचे हुए हैं।
इस विवाह समारोह के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ ही अन्य विधायक एवं गणमान्य लोग शामिल होकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।