
ऋषिकेश, 28 फरवरी : एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिसके तहत विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। बताया गया कि यह सर्जरी पुरुषों में नपुंशकता (Erectile Dysfunction) से पीड़ित मरीजों के लिए एक प्रभावी समाधान है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह चिकित्सा पीड़ित मरीज की जीवनशैली में सुधार, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने व उनमें नए उत्साह का संचार करने में सहायक है।
इस सर्जरी को विभाग के कुशल चिकित्सकीय टीम विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार व पीजीआई चंडीगढ़ के यूरोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
यूरोलॉजी प्रमुख डॉ. मित्तल ने बताया कि पेनाइल इम्प्लांट सर्जरी उन मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो मधुमेह, पेयरोनीज रोग या अन्य तरह की गंभीर बीमारियों के कारण लंबे समय से यौन स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
संस्थान के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल के मुताबिक एम्स ऋषिकेश की ओर से यूरोलॉजी विभाग पुरुषों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रत्येक सप्ताह बुधवार को “पुरुष स्वास्थ्य क्लिनिक”का भी संचालन करता है। इस क्लिनिक में पुरुष मरीज यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, पुरुष नपुंशकता( स्तंभन दोष), प्रोस्टेट संबंधित समस्याओं और अन्य यूरोलॉजिकल बीमारियों के समाधान के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं।
क्लिनिक का विवरण निम्नवत है:
• दिन: प्रत्येक बुधवार
• समय: अपराह्न 2-4 बजे तक
• स्थान: यूरोलॉजी विभाग ओपीडी, तृतीय तल( लेवल 3), एम्स ऋषिकेश