उत्तराखंडचुनाव

केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ड संख्या 28 और 31 के चुनाव कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन

मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 19 में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क अभियान मे हुए शामिल

ऋषिकेश, निकाय चुनाव के अंतर्गत केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ड संख्या 28 और 31 के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इसी के साथ ही मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 19 में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क अभियान मे शामिल हुए।

केबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शंभू पासवान स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं तथा निम्न वर्ग से आते हैं, तथा विभिन्न संगठनों के माध्यम से विगत कई वर्षों से ऋषिकेश के विकास कार्य में अपनी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और ईमानदार छवि के साथ काम के प्रति जुझारूपन के कारण ही भाजपा ने इन्हें अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी शंभू पासवान ने ऋषिकेश नगर निगम के मतदाताओं से सभी वार्डों के सदस्य पद और मेयर पद पर कमल का फूल खिलाने का आवाहन किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, पार्षद उम्मीदवार पायल बिष्ट, राहुल कश्यप, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button