उत्तराखंडचुनाव

पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने वार्ड नं 01 से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा मिश्रा के कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन

पुष्पा मिश्रा ने अपने चुनाव प्रचार के अंतर्गत घर-घर जाकर अपने लिये वोट मांगे

ऋषिकेश, निकाय चुनाव के अंतर्गत चंद्रेश्वर के वार्ड नं 01 से कांग्रेस से सभाषद प्रत्याशी पुष्पा मिश्रा के चुनाव कार्यालय का पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात् रिबन काट कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस चुनाव मे कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव भारी बहुमत से जीतकर नगर निगम ऋषिकेश की जनता की सेवा के लिए आ रहे हैं, मेयर के स्वतंत्र रूप से कार्य के लिए नगर निगम ऋषिकेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान कर सभी वार्डों के सदस्ययों जिताएं ताकि ऋषिकेश का चहुमुखी विकास संभव हो सके।

इस कार्यक्रम मे मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव, राजपाल खरोला, राकेश अग्रवाल, मधु मिश्रा, गोविन्द सरकार, बापी मिश्रा तथा कांग्रेस के कई पदाधिकारी, सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या मे वार्ड नं 01 के मतदाता उपस्थित रहे।

इसी के साथ ही पूर्व सभाषद पुष्पा मिश्रा ने अपने चुनाव प्रचार मे तेजी लाते हुये घर-घर जाकर पूर्व मे अपने द्वारा वार्ड के विकास मे किये गये कार्यों के बारे मे बताया तथा लोगों से अपने लिए मतदान करने की अपील करने के साथ ही कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से इस बार भी पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने वार्ड के चाहुमुखी विकास के लिए कार्य करुँगी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सदैव आप लोगों के साथ रहूंगी।

Related Articles

Back to top button