उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

श्री पूर्णानन्द इण्टर कॉलेज मुनिकी रेती पर यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित शिक्षकगणों एंव छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध मे दी गई विस्तृत जानकारी 

यातायात कार्यालय मुनिकी रेती जनपद टिहरी गढ़वाल

टिहरी / मुनी की रेती : श्री पूर्णानन्द इण्टर कॉलेज मुनिकी रेती पर यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित शिक्षकगणों एंव छात्र-छात्राओं (कुल 50 छात्र) को यातायात नियमों का पालन करने, गुड समैरिटन स्कीम, उत्तराखण्ड पुलिस एप एंव सडक दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 16.01.2025 से 15.02.2025 तक सुडक सुरक्षा माह का आयोजन किये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 11.02.2025 को श्री पूर्णानन्द इण्टर कॉलेज मुनिकी रेती पर यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित शिक्षकगणों एंव छात्र-छात्राओं (कुल 50 छात्र) को यातायात नियमों का पालन करने, गुड समैरिटन स्कीम, उत्तराखण्ड पुलिस एप एंव सडक दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । इसके उपरान्त छात्र-छात्राओं एंव शिक्षकों द्वारा सडक सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ ली गयी तथा सुडक सुरक्षा एंव यातायात नियमों से सम्बन्धित पेंटिंग एंव निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

पुलिस टीमः- निरीक्षक यातायात उमादत्त सेमवाल,  कानि0 60 TP गणेश, कानि0 58 सुरेन्द्र
विद्यालय स्टाफ- श्री अजीत पाल सिंह (प्रधानाचार्य) डॉ0 विवेकानन्द शर्मा (प्रवक्ता), श्री नवीन बडोनी (सहायक अध्यापक)

Related Articles

Back to top button