रायवाला पुलिस द्वारा श्री सत्यनारायण मन्दिर मे की गयी चोरी का माल सहित 24 घण्टे के अन्दर किया गया खुलासा
देहरादून / रायवाला ( ऋषिकेश ) : दिनांक 18.04.2025 को थाना रायवाला पर राजकिशोर तिवारी s/o तारेस्वर तिवारी निवासी सत्यानारायण मंदिर रायवाला द्वारा लिखीत तहरीर दी गयी कि दिनांक 17-18/04/2025 की रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा श्री सत्यनारायण मन्दिर के मुख्य मन्दिर का ताला तोड़कर अन्दर रखे दान पात्र व अलमारी से 01 लाख 70 हजार रू0 नकद व 2 पीतल के छोटे घण्टे व 3 चांदी की छोटी छत्र चोरी कर लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 66/25 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात मे पंजीकृत कर तफ्तीश उ0नि0 कुशाल सिहं रावत के सुपुर्द की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रथम व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारीगणों के दिशा- निर्देशन मे टीम का गठन किया गया जिस पर तत्काल विवेचक उ0नि0 कुशाल सिहं रावत टीम कर्मगणों के साथ मुकदमा उपरोक्त मे माल- मुल्जिम की तालाश मे जांच शुरु कर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं मुखबीर मामूर किये गये ।
अभियुक्तों की तालश मे सम्भांवित स्थानों पर तालश जारी रखते हुए जब टीम कर्मचारी गण रेलवे अण्डर पास पहुंचे तो 2 संदिग्ध दिखाई दिये जिनसे बारी बारी से सख्ती से पूछताछ की गयी तथा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम पवन नेगी पुत्र बलबीर सिहं नेगी निवासी वैदिक नगर-3 ग्राम प्रतीत नगर रायवाला दे0दून उम्र 25 वर्ष तथा दूसरे (किशोर) निवासी मुर्गी फार्म प्रतीत नगर रायवाला उम्र 17 वर्ष बताया । अभियुक्त पवन की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 5000 रू0 नकद तथा विधि विवादित किशोर अभिषेक थापा की जामा तलाशी मे भी 5000 रू0 नकद बरामद हुये । सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 17-18/04/2025 की रात को सत्यानारायण मन्दिर मे ताले तोड़कर चोरी की थी जिसमे हमे 1,72,031 रू0 तथा 2 पीतल के घण्टे व सफेद रंग के 3 छत्र मिले थे ये उसी के रूपये है तथा अन्य रूपये व सामान को हम दोनो ने मुर्गी फार्म मे खाली प्लाट में खड्डा खोदकर दबा रखा है । अभि0 पवन व विधि विवादित किशोर को मौके पर ले जाकर मुर्गी फार्म खाली प्लाट मे जाकर चोरी का माल तलाश किया तो खड्डे में दबा सामान व मन्दिर के चोरी के रूपये बरामद हुये । इस प्रकार अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी किया गया शतप्रतिशत माल बरामद हुआ, अभियुक्त पवन व विधि विवादित किशोर अभिषेक थापा से चोरी का सामान बरामद होने पर हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया । बाल कल्याण अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गयी है । अभियुक्त व विधि विवादित किशोर से बरामद रूपयों व घण्टो व छत्र को पुलिस द्वारा हिरासत कब्जे मे लेकर थाना लाया गया।
नाम पता अभियुक्त
1-पवन नेगी पुत्र बलबीर सिहं नेगी निवासी वैदिक नगर तृतीय रायवाला दे0दून उम्र 24 वर्ष
2-विधि विवादित किशोर निवासी प्रतीत नगर मुर्गी फार्म रायवाला उम्र 17 वर्ष
टीम सदस्यों के नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक बी0एल0 भारती 2- व0 उ0नि0 मनबर नेगी 3-उ0नि0 कुशाल सिहं 4-.अ0उ0नि0 राम निवास 5- का0 1518 धर्मालाल 6 -का0 304 प्रवीण सैनी
आपराधिक इतिहास- पवन नेगी
1- मु0अ0स0 81/22 धारा 392/411/34 भादवि0 थाना रायवाला
2- मु0अ0स0 38/24 धारा 380/427/411 भादवि0 थाना रायवाला
3- मु0अ0स0 39/24 धारा 25/04 आर्म्स एक्ट थाना रायवाला
4- मु0अ0स0 354/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना डोईवाला
आपराधिक इतिहास- विधि विवादित किशोर का-
1-मु0अ0स0 31/23 धारा 380/427/411 भादवि थाना रायवाला
2- मु0अ0स0 228/24 धारा 305(1)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना रायवाला
बरामदगी विवरण-
1. अभियुक्त पवन नेगी – 01 लाख 6 हजार 490 रू0 नकद 01 पीतल का घण्टा 2 छत्र चांदी के
2. वि0वि किशोर अभिषेक थापा- 65 हजार 541 रू0 नकद 01 पीतल का घण्टा 1 छत्र चांदी का