उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरी किये गये सामान के साथ किया गिरफ्तार 

देहरादून / ऋषिकेश, 19 अप्रैल : शिकायातकर्ता श्री महंत बहादुर गिरी शिष्य ब्रहमलीन हिम्मत गिरी निवासी शनिदेव मन्दिर चन्द्रेश्वर नगर गली न. 01 थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा 18 – 04 – 2025 को तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा शनिदेव मन्दिर चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश से एक पानी की मोटर, एक पीतल का अखंड दीपक व स्टैण्ड चोरी करना तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया गया। जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी का विवरण

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में *कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा* अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा स्तर पर टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं थाना क्षेत्र के कैमरो को देखा गया *दि0 18.04.25* को गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के पास से अभियुक्त *1- बलराम यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी शीशमझाड़ी गली नं0 12 मुनी की रेती जिला टिहरी गढवाल उम्र 21 वर्ष* को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया । *उक्त अभियोग में धारा 305(4) 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी ।*
पूछताछ विवरण
अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं नशे के आदि हूँ। अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिये पैसों की आवश्यकता थी जिस कारण मैने चोरी की थी ।

माल बरामदगी
01- एक पानी की मोटर ।
02- एक पीतल का अखंड दीपक व स्टैण्ड ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-बलराम यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी शीशमझाड़ी गली नं0 12 मुनी की रेती जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष

गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यों से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दिनेश राणा।
2- हे0 कानि0 नवीन रावत।

Related Articles

Back to top button