कोतवाली ऋषिकेश में मा0 न्यायालय के आदेशानुसार लम्बित आबकारी अधिनियम के कुल 277 मालों को किया गया नष्ट

देहरादून / ऋषिकेश, 21अप्रैल : कोतवाली ऋषिकेश में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे लम्बे समय से लंबित चल रहे मालों के निस्तारण के अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात ऋषिकेश, व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश मे काफी समय से लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में पुराने मालों के निस्तारण हेतु मा0न्यायालय से पत्राचार कर अनुमति प्राप्त की गयी। उपरोक्त क्रम में आज दिनांक 21.04.2025 को माननीय न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के आदेशानुसार मा0 न्यायालय की उपस्थिति मे कोतवाली ऋषिकेश परिसर में वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक के न्यायालयो से निर्णित अभियोगो के कुल 277 मालों का विनष्टिकरण किया गया तथा वर्ष 2023 के कुल 272 व वर्ष 2024 के कुल 05 मालों का मा0 न्यायालय की अनुमति के बाद फोटोग्राफी/विडियोग्राफी व नमूना माल लिये जाने के पश्चात शेष मालो को नष्ट किया गया।