उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले अलग- अलग स्थानों से 02 अभियुक्तों को अवैध शराब तस्करी/विक्रय करते हुये किया गिरफ्तार 

देहरादून / ऋषिकेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।

जिस क्रम में दिनांक 20.04.2025 को पुलिस टीम द्वारा चौकी श्यामपुर ऋषिकेश क्षेत्र के अलग –अलग स्थानों  से 02 अभियुक्तों को अलग–अलग अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तों के विरुद्ध अलग –अलग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- अभियुक्त दीपक रयाल पुत्र स्व0 जयचन्द रयाल निवासी खदरी खडकमाफ थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 45 बर्ष।
2- अभियुक्त विकास पुत्र श्री सुरेश निवासी गांव कादरपुर नानू थाना नगीना देहात जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष ।

अभियुक्त से बरामद माल

1- 06 हाफ IMPERIAL BLUE, 05 हाफ McDowell No.1 05 क्वार्टर McDowell No.1 06 हाफ ROYAL STAG 01 क्वार्टर ROYAL STAG 08 क्वार्टर 8 PM GOLD अंग्रेजी शराब (अभियुक्त दीपक रयाल के कब्जे से)
2- 48 क्वार्टर McDowell No.1 अंग्रेजी शराब (2) 18 ट्रेरा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब (3) 23 वियर bec young व 14 वियर KING FISHER कैन (अभियुक्त विकास के कब्जे से)

पुलिस टीम
1- उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण
2-हे0कानि0 अमित राणा
3- कानि0 विजेन्द्र पुण्डीर
4-कानि0 कमलेश

Related Articles

Back to top button