उत्तराखंड

गीता आश्रम में स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती जी का 118वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

छात्रों में दिखी उत्सुकता, भाषण प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालयों की भागीदारी

ऋषिकेश, 25 जुलाई 2025 -उत्तराखंड हिमालय के महान संत एवं गीता आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती जी के 118वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गीता आश्रम में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला संपन्न होगी। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति की सार्थकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें स्थानीय संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को आमंत्रित किया गया है।

प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे छात्र समुदाय की जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति लगाव स्पष्ट होता है। विजयी प्रतिभागियों को समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत संत महात्माओं के प्रवचन, भजन संकीर्तन, यज्ञ, भंडारा एवं प्रसाद वितरण जैसे आयोजन भी किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी गीता आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दीपक गुप्ता ने दी।

Related Articles

Back to top button