
ऋषिकेश (दिलीप शर्मा), 6 अगस्त – ऋषिकेश शहर में मंगलवार को एक संवेदनशील और सराहनीय घटना देखने को मिली, जब चंद्रभागा नदी में अचानक आए तेज बहाव के चलते दो गायें बीच नदी में फंस गईं। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम की तत्परता से दोनों गायों को जेसीबी मशीन की मदद से SDRF की टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना आज मंगलवार की है, जब कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि नदी के बीच बने टापू पर दो गायें पानी से घिरी हुई हैं और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। नदी का बहाव इतना तेज था कि कोई व्यक्ति पानी में उतर कर बचाव कार्य नहीं कर सकता था।
स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीन को बुलाया गया और नदी के किनारे से अस्थायी मिट्टी का रास्ता बनाकर टापू तक पहुंच बनाई गई।
लगभग दो घंटे के संयम और समझदारी भरे प्रयासों के बाद SDRF की टीम द्वारा दोनों गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया को देखते रहे। गायों के सुरक्षित बाहर आते ही लोगों ने प्रशासन और SDRF टीम के प्रयासों की सराहना की।
नगर निगम अधिकारी ने बताया कि,
“मानसून के इस समय में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाना आम है। हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि बारिश के मौसम में अपने पशुओं को नदी किनारे न चराएं और सावधानी बरतें।”
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन एवं SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की और राहत की सांस ली कि समय रहते जानवरों की जान बचाई जा सकी।
यह घटना एक उदाहरण है कि यदि समय रहते सही निर्णय लिया जाए, तो किसी भी जान की रक्षा संभव है — चाहे वह मनुष्य हो या बेजुबान पशु।