
टिहरी : देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल, मयूर दीक्षित को “बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेज” के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान निष्पक्ष, पारदर्शी और कुशल चुनाव संचालन के लिए मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाना बेहद जरूरी है। टिहरी प्रशासन ने इसे बखूबी सिद्ध किया है।