उत्तराखंडदेहरादून

अस्थायी पुल और रस्सियों से बनाया रास्ता, SDRF ने पहुँचाई राहत

SDRF किसी भी प्राकृतिक आपदा की घड़ी में प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है

 

देहरादून, 16 सितम्बर 2025 – कार्लीगाड़ क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न संकट के बीच राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए राहत पहुँचाई। तेज बहाव और मलबे के कारण गाँव तक जाने वाले मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए थे, जिससे ग्रामीण अपने घरों में फँसकर असहाय हो गए।

सूचना मिलते ही रवाना हुई टीम

घटना की जानकारी SDRF को मिलते ही सहस्त्रधारा पोस्ट और वाहिनी मुख्यालय से उपनिरीक्षक राजबर राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। रास्ते में उफनते नाले और क्षतिग्रस्त सड़कें टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हुईं, लेकिन जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और पैदल मार्च करते हुए प्रभावित क्षेत्र तक पहुँचे।

रस्सियों और पुल की मदद से बनाया सुरक्षित मार्ग

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम ने स्थिति का आकलन किया और तत्काल अस्थायी पुल तथा रस्सियों की मदद से गधेरा पार करने हेतु सुरक्षित रास्ता तैयार किया। टीम ने प्रभावित लोगों को एक-एक कर सुरक्षित पार कराया।

70 ग्रामीणों को मिला नया जीवन

लगातार चले इस अभियान में SDRF ने लगभग 70 लोगों को, जिनमें महिलाएँ, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल थे, सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया। ग्रामीणों ने SDRF जवानों की बहादुरी और तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

प्रशंसा के पात्र बने SDRF जवान

इस बचाव कार्य ने एक बार फिर साबित कर दिया कि SDRF किसी भी प्राकृतिक आपदा की घड़ी में प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है। अस्थायी पुल और रस्सियों के सहारे राहत पहुँचाने का यह प्रयास न केवल अदम्य साहस का प्रतीक है, बल्कि आपदा प्रबंधन में SDRF की दक्षता का भी जीवंत उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button