कोटद्वार। भारत विकास परिषद कोटद्वार ने नगर में बढ़ते हीटवेव (भीषण गर्मी) को देखते हुए आने जाने वाले यात्रियों एवं राहगीरों को शीतल बुरांस का शर्बत पिलाया गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने शीतल शर्बत पीकर भारत विकास परिषद का शुक्रिया अदा किया। आज यहां रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे पर शर्बत वितरण का शुभारम्भ परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी पिलाना एक पुण्य का काम है। भारत विकास परिषद समय समय पर जन कल्याणकारी कार्यक्रम करता रहता है।
इस अवसर पर पहाड़ से आने व जाने वाले यात्रियों एवं राहगीरों समेत स्थानीय छह हजार से अधिक लोगों को शीतल बुरांस का शर्बत पिलाया गया। राजेन्द्र जखमोला की संयोजिकता में आयोजित शर्बत वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के अलावा सचिव प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह, प्रांतीय महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, संगठन मंत्री गोपाल बंसल, सुभाष नैथानी, कैलाश अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, विष्णु अग्रवाल, सेवक राम मनुजा, गोपाल बंसल, राकेश मित्तल, संदीप अग्रवाल, अनूप बर्थवाल मौजूद थे।