उत्तराखंडहादसा

नगर पालिका नई टिहरी का कूड़ाघर मलबे में दबा

टिहरी। मोकरी में नगर पालिका नई टिहरी का कूड़ाघर मलबे में दब गया है। सरकारी संपत्ति के नुकसान होने पर नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में तालमेल नहीं दिखाई दिया। भागीरथीपुरम-खेमड़ा-मुन्दोली सड़क बनाते समय ठेकेदारों के द्वारा सड़क कटिंग के लिए जो मिट्टी खोदी गई, उस मिट्टी को डंपिंग वाली जगह में न डालकर सीधे सड़क के किनारे जंगल मे डाल दिया गया। जैसे ही तेज बारिश हुई तो सड़क के किनारे फेंकी गई मिट्टी सीधे बी-पुरम भेतोगी के पास मोकरी के कूड़ाघर के ऊपर बहकर आ गई, जिसमें नगरपालिका नई टिहरी का कूड़ाघर मलबे में दब गया। कूड़ाघर मिट्टी के मलबे में दबने के बाद भी नगर पालिका नई टिहरी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी लापरवाह बने हैं। आपको बता दें कि मोकरी में बनाये गये कूड़ाघर में नई टिहरी शहर और चम्बा शहर का सारा कूड़ा गंदगी उठाकर रखा जाती है। इस कूड़ाघर के ठीक ऊपर भागीरथीपुरम-खेमड़ा-मुन्दोली नई सड़क बनाई जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी बौराड़ी के द्वारा सड़क बनाई जा रही है। उसका पूरा मलबा कूड़ाघर के ऊपर आ गया है। इससे यह नुकसान हुआ है। इसको सही करने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिख दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!