उत्तराखंडऋषिकेशपुलिस बुलेटिन

देहरादून रोड पर खाई में गिरा अज्ञात व्यक्ति, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला शव

शव को 72 घंटे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश की मोर्चरी मे रखा गया 

ऋषिकेश, 11 अगस्त: कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के देहरादून रोड़ पर काली माता मंदिर से आगे एक व्यक्ति का शव खाई में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3:40 बजे कोतवाली के सरकारी फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत एसडीआरएफ, फायर सर्विस और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब 100 मीटर गहरी खाई से शव को बाहर निकाला, लेकिन व्यक्ति मृत पाया गया।

फील्ड यूनिट द्वारा तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु या पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर भी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 40 से 50 वर्ष आंकी जा रही है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत खाई में गिरने से हुई है।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे 72 घंटे की शिनाख्त हेतु एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। परिजनों के संपर्क में आने पर शव उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।
पुलिस अपील — यदि किसी व्यक्ति को इस अज्ञात मृतक के बारे में जानकारी हो तो थाना ऋषिकेश को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button