
ऋषिकेश, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय ऋषिकेश मे वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय में “बैंकिंग , वित्त एवं बीमा पर शिक्षण कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया ! जिसमें माननीय कुलपति महोदय प्रो0 एन0 के0 जोशी एवं कैंपस डायरेक्टर प्रो० महावीर सिंह रावत ने शुभकामनायें प्रेषित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर वी०पी० श्रीवास्तव ने किया! कार्यक्रम में बजाज फिनसर्व के चीफ कंसल्टेंट डॉ. तरुण भाटिया ने बच्चों को बैंकिंग, वित्त एवं बीमा के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस तरह के सर्टिफिकेट कोर्स करने से आने वाले समय में छात्रों को नौकरी एवं रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं ।
कार्यक्रम का समापन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की संकायाध्यक्षा प्रोफेसर कंचन लता सिन्हा ने की नोट स्पीकर एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करके किया ।
कार्यक्रम में प्रो0 वी. एन. गुप्ता , प्रो0 वी. के. गुप्ता, प्रो0 धर्मेंद्र कुमार , नीतिका अग्रवाल , डॉ. रीता खत्री, डॉ. गौरव रावत , लता पांडे , शिवांगी भाटिया एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।