उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

टिहरी पुलिस ने किया नशा तस्करों को गिरफ्तार

 

एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने कैलाश गेट क्षेत्र में 52 वर्षीय गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली को 12.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम ने गोपाल को चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग वह तस्करी के दौरान करता था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: गोपाल जायसवाल पहले से भी नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। यह गिरफ्तारी मुनिकीरेती पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!