उत्तराखंडदुर्घटना

बिसलेरी पानी से लदा ट्रक गंगा में समाया

 

श्रीनगर। देवप्रयाग में सोमवार सुबह पानी की बोतलों से लदा हुआ ट्रक सड़क से पांच सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के खाई में गिरने से ट्रक का आगे का केबिन नदी में समा गया। पीछे का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में ड्राईवर और उसकी पत्नी सवार थे। दोनों लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता दंपति की खोजबीन में जुटे हुए हैं। अभी तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार वाहन चालक की पत्नी की अगस्त्यमुनि में दुकान भी थी।
देवप्रयाग से 3 किमी दूर सैनिक होटल के पास पुलिस को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल में एसओ महिपाल सिंह फोर्स के साथ राहत बचाव हेतु दुर्घटनास्थल पहुंचे। वहां सैनिक होटल से पहले सड़क किनारे पैराफिट टूटे हुए थे। नदी के नीचे जाकर तलाश की गयी तो सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गंगा नदी की तरफ एक ट्रक आयशर जिसका नंबर यूके 08 सीबी 3646 है वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ट्रक का आगे के केबिन का हिस्सा नदी में चला गया था।
पुलिस ने जब वाहन स्वामी से बात की तो वाहन स्वामी टिंकू द्वारा बताया गया कि उक्त आयशर ट्रक को ड्राइवर अजय निवासी नजीबाबाद उम्र करीब 38 वर्ष चला रहा था। वो बिसलेरी पानी की बोतल लेकर बिहारीगढ़ से गोपेश्वर जा रहा था। उसका मोबाइल अभी स्विच ऑफ आ रहा है। उसके साथ उसकी पत्नी राजेश्वरी भी थी जो अब दुर्घटना के बाद लापता चल रही है। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि आज सुबह ट्रक के नदी में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें वाहन चालक ओ
और उसकी पत्नी सवार थे। दोनों दुर्घटना के बाद से लापता चल रहे हैं। दोनों की खोजबीन में गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!