देहरादून। केदारनाथ में अवैध शराब पकड़े जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस द्वारा किए इस षड्यंत्र की पोल भाजपा ने खोली और चुनाव पर्यवेक्षक को शिकायत भी हमने की। सबूत हमारे पास हैं जिसे आयोग से साझा किया गया है, जांच के बाद दोषियों को कानून सम्मत सजा मिलेगी। लेकिन कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत सिर्फ एक ही काम किया, इसपर झूठ आधारित प्रोपेगेंडा को सोशल मीडिया पर दुष्प्रचारित करने का। इससे पूर्व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के झूठे आरोप, अब आचार संहिता का उल्लंघन और चुनाव उपरान्त ईवीएम गड़बड़ी, इन तमाम चुनावी पैंतरों को जनता अच्छी तरह से पहचानती है। लिहाजा उनके ऐसे पापों की गठरी को इस चुनाव में पूरी तरह से मंदाकिनी नदी में प्रभावित करने जा रही है।
उन्होंने जीत के कांग्रेसी दावों पर सवाल खड़ा किया, चुनाव के दौरान भी आज वहां पर कांग्रेस का संगठन मौजूद नहीं है, उनके सभी दिग्गज प्रचार की औपचारिकता समाप्त कर अपना बोरिया बिस्तर समेट चुके हैं। वहीं उनके प्रत्याशी की संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर इतना जबरदस्त आक्रोश है कि वह जनता के सामने आने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। वहां प्रत्याशी के टिकट पर पहले से ही घमासान मचा था, हताश कार्यकर्ता प्रचार से हुए दूर हैं। वहीं दावेदारों के आधा दर्जन धड़े अपने हाईकमान को सबक सिखाने के मूड मे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी,धामी जी के काम और आशा जी के नाम पर, केदारघाटी रिकॉर्ड मतों से अपनी दीदी चुनने जा रही है।