उत्तराखंडपुरस्कृत

पर्वतीय विकाश एवं लोक कल्याण संस्था द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया पुरष्कृत

आवश्यक कार्यवाही के बाद विद्यालय में शुरू होगा NCC

टिहरी, 28 नवंबर : दोगी पट्टी गांव में पर्वतीय विकाश एवं लोक कल्याण संस्था के सचिव श्री गजेंद्र राणा द्वारा घेराधार इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के होनहार विद्यार्थियों को पुरष्कृत किया गया।

इस अवसर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल श्री बलबीर सिंह कबसूडी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार, स्कूल प्रबंधन की तरफ से अनिल कुकरेत, ग्राम सभा कखोर के प्रधान विजय कुमार एवं तमाम अन्य अध्यापक सहित लगभग 200 से ऊपर विद्यार्थी भी मौजूद थे।

इस पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल बलबीर कबसूडी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार में एनसीसी पंजीकरण हेतु आवश्यक एप्लिकेशन विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराया और स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को भरोसा दिलाया गया कि वे जल्द इस एप्लीकेशन को डायरेक्टर जनरल एन.सी.सी को पंजीकरण हेतु प्रेसित करेंगे, ताकि शीघ्र ही क्षेत्र के इस स्कूल में NCC की क्लासेज उपलब्ध हो सके ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!