ऋषिकेश, 29 नवम्बर : बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्ड संख्या 25 के विकास कार्यों पर आधारित पुस्तक ”हमारी विकास कार्य यात्रा ” का विमोचन किया। निवर्तमान पार्षद ज्योति अशोक पासवान द्वारा अपने क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तक में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का पूर्ण वर्णन है।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री ने कहा कि निवर्तमान पार्षद ज्योति अशोक पासवान पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, आस्था पथ के रख रखाव के साथ ही पौधारोपण एवं अनेक जनहित कार्यों में सदैव प्रत्यनशील रहती है। केबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी विधायक निधि, अवस्थापना निधि, एमडीडीए विभाग द्वारा भी वार्ड में अनेक कार्य किए गए हैं।मंत्री डा. अग्रवाल का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के विकास कार्यों को कराना उनकी प्राथमिकता है।
केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एमडीडीए विभाग द्वारा वार्ड संख्या 25 में अनेकों सीसी सड़क, क्षेत्र में स्थित पार्क में लाइटें, मैक्सीकन घास व पौधे लगाए गए। इसके अलावा पार्क में टाइल्स, ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं।
डा. अग्रवाल ने बताया कि उनकी अवस्थापना निधि से वार्ड संख्या 25 में सामूहिक भवन की मरम्मत व विस्तारीकरण कार्य, पार्कों में बाउंड्री एवं गेट व रंगाई पुताई, आउट डोर जिम आदि लगाए गए हैं । विधायक निधि से यहां आस्था पथ पर यात्रियों के लिये टीन शेड, सांई मंदिर से बैराज पुल तक ध्वनि यंत्र, सीसी सड़क आदि कार्य भी किए गए हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, दिनेश पयाल, पार्षद प्रतिनिधि अशोक पासवान, आरएस गुप्ता, कंचन बंसल, राजकुमारी जी, शिव कुमार गौतम, निर्मला उनियाल, दीपक बिष्ट, महेंद्र सिंह, उर्मिला डिमरी, विनय पासवान, भावना भट्ट, बीना देवी, मुनेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड संख्या 25 के स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।