अतिक्रमणउत्तराखंडऋषिकेश

आगामी कांवड यात्रा के मद्देनज़र ऋषिकेश पुलिस और  नगर निगम प्रशासन द्वारा अभियान चला कर हटाया गया अतिक्रमण

देहरादून / ऋषिकेश, 03 जुलाई : आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत ऋषिकेश नगर के मुख्य मर्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज ऋषिकेश पुलिस एवं नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) जया बलूनी व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश सन्दीप नेगी के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस व नगर निगम ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा नटराज चौक से श्यामपुर फाटक तक सड़क किनारे दुकानों के बाहर सामान लगाने / रेड़ी ठेली / नारियल पानी वाले / गन्ने का जूस व वाहनों को सड़क के दोनों किनारे खड़ा करने वालों के विरूद्ध अतिक्रमण अभियान की कार्यवाही की गयी जो लगातार जारी रहेगी एवं भविष्य में भी समय-समय पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

अभियान के दौरान निम्न प्रकार से कार्यवाही की गयी
अतिक्रमण अभियान के दौरान किये गये कुल चालान

पुलिस एक्ट –25 चालान किये गये धनराशि- 12500/- का जुर्माना किया गया।

32 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया

Related Articles

Back to top button