उत्तराखंडमेला

हृषिकेश बसंत उत्सव कार्यक्रम से सम्बंधित प्रथम बैठक, मेला संयोजक दीप शर्मा ने होने वाले बसंत उत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी

बसंत उत्सव कार्यक्रम मे हर्षवर्धन शर्मा को संरक्षक, दीप शर्मा को संयोजक, वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया

ऋषिकेश,14 दिसंबर : प्रतिवर्ष की भांति आगामी 30 जनवरी 2025 से 04 फरबरी 2025 तक होने वाले हृषिकेश बसंत उत्सव कार्यक्रम से सम्बंधित गठित समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व प्रथम सर्व सम्मति से श्री भरत मंदिर ट्रस्ट के सचिव हर्षवर्धन शर्मा को संरक्षक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को संयोजक  तथा वरुण शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मेला संयोजक दीप शर्मा ने इस वर्ष बसंत उत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ प्रातः 7:00 बजे बसंत उत्सव का आगाज होगा, 8:00 बजे स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ इसके बाद 11:00 बजे से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति और संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थी के खेलकूद प्रतियोगिता होगी । 31 जनवरी को 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शाम 6:00 बजे से गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, 01 फरवरी को स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः9:30 से शुरू होगा तत्पश्चात 11:00 बजे कला प्रतियोगिता तथा शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 0 2 फरवरी को हृषिकेश नारायण भरत जी महाराज की शोभा यात्रा दोपहर 1:00 बजे नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी तदुपरान्त दोपहर 3:30 बजे बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 03 फरवरी को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्धघाटन 2:00 बजे दोपहर होगा। 04 फरवरी को दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ बसंत उत्सव मेले का समापन किया जाएगा।

बैठक में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज,  निवर्तमान मेयर अनीता ममगई , विनय उनियाल, जयेंद्र रमोलारवि प्रपन्नाचार्य, राकेश सिंह, रामकृपाल गौतम,एस.बी.एम.इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, राजेंद्र बिष्ट, उषा रावत, राधा रमोला, सुरेंद्र दत्त भट्ट, मदन मोहन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल, राहुल शर्मा, मंजू बडोला, राम प्रसाद भारद्वाज, धीरज चतरथ, विनय मनमीत, विमला रावत, रीना शर्मा, चेतन शर्मा, अरविंद जैन, मनोरंजन देवरानी, अतुल जैन, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेंद्र बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, रंजन अंथवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!