उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

तपोवन तिराहा मुनिकी रेती पर OIMT कॉलेज के अध्यापकों एंव छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन

छात्र-छात्राओं द्वारा आमजनता /वाहन चालकों को दुपहिया वाहन पर हैलमेट का प्रयोग/शराब पीकर वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया प्रेरित

यातायात कार्यालय मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल

टिहरी / मुनी की रेती, 05 फरवरी : श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 16.01.2025 से 15.02.2025 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 05.02.2025 को तपोवन तिराहा मुनि की रेती पर OIMT कॉलेज के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं (18 छात्र) द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,­ जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा आमजनता /वाहन चालकों को दुपहिया वाहन पर हैलमेट का प्रयोग/शराब पीकर वाहन  न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा एंव सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को प्राथमिक उपचार एवं रैस्क्यू कार्यों के दौरान आम जनता की भूमिका के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी ।

इस दौरान पुलिस टीम मे निरीक्षक यातायात उमादत्त सेमवाल, उ0नि0 यातायात अनिल नेगी, उ0नि0 यातायात विपिन बिष्ट, कानि0 60 TP गणेश, कानि0 182 AP अशोक नेगी, कानि0 140 TP दीपक आदि उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक मे OIMT EDUCATION & MANAGEMENT DEPT. से योगाचार्य नीतू मिश्रा, संगीता पांडे (असि0 प्रोफेसर), आयुषी थापा (असि0 प्रोफेसर), प्रियंका देशवाल(असि0 प्रोफेसर), विक्की सिंह एंव 18 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Related Articles

Back to top button