उत्तराखंडवन

भारतीय वन सेवा के 114 प्रशिक्षुओं का राज्य वन विभाग के अधिकारियों से परस्पर विचार-विमर्श

टिहरी / तपोवन, भारतीय वन सेवा के 114 प्रशिक्षुओं का दिनांक 30-01-2025को राज्य वन विभाग के अधिकारियों से परस्पर विचार-विमर्श (इण्टरेक्शन) कार्यक्रम नरेन्द्रनगर वन प्रभाग अन्तर्गत तपोवन में आयोजित हुआ। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षुओं का यह दल आज- कल नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के 5 दिवसीय फील्ड भ्रमण पर है, जहां वह विभाग की स्थलीय बारिकियों को नजदीक से समझेंगे।
इस अवसर पर माननीय वन मंत्री (श्री सुबोध उनियाल जी), उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए वन व वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने प्रकृति की सुंदरता में वनों के योगदान को रेखांकित करते हुए इसके प्रति सजग रहने का आह्वान किया। राज्य के प्रमुख वन संरक्षक व वन बल प्रमुख श्री धनंजय मोहन ने प्रशिक्षुओं को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से दायित्वों के निर्वहन की बात कही।
वनाधिकारीगण- प्रमुख वन संरक्षक श्री समीर सिन्हा व श्री रंजन मिश्रा, अपर प्रमुख वन संरक्षक (गढ़वाल) श्री नरेश कुमार, वन संरक्षक, भागीरथी श्री धर्म सिंह मीणा व प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्र नगर श्री जीवन दगाडे़ प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button