
ऋषिकेश 06 सितम्बर – कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत 03 सितम्बर 2025 को पुलिस टीम ने जीवन जागृति स्कूल रोड, ऋषिकेश पर दबिश देकर एक आरोपी को अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करते हुए पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजयराम तिवारी पुत्र शिव प्रसाद तिवारी, निवासी गवी नं.-04, रूषा फार्म, गुमानीवाला थाना ऋषिकेश, जिला देहरादून (उम्र 39 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0- 433/2025, धारा 60(1)क Excise Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
बरामदगी
- 40 पव्वे अंग्रेजी शराब इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की
- 29 ट्रैटा पैक देशी शराब
फिलहाल आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- हे0का0 213 नरेंद्र सिंह
2. का0 1525 मुकेश जोशी
ऋषिकेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।