विशिष्ट अतिथि मोहित जैन की उपस्थिती मे निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल निगम हरिद्वार में वर्तमान में गतिमान सिविल/यांत्रिक कार्यों से सम्बन्धित प्रकरण पर विस्तार से की गई चर्चा
जनपद हरिद्वार में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों की समस्याओं पर भी की गई चर्चा

हरिद्वार, 17 फरवरी : निर्माण शाखा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, जनपद हरिद्वार के संघ भवन में विशिष्ट अतिथि मोहित जैन कि उपस्थिती एवं अरूण कुशवाहा की अध्यक्षता मे एक बैठक आहूत की गयी, जिसका संचालन जनपद सचिव मौ० सलमान, कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा किया गया। बैठक मे निर्माण शाखा हरिद्वार में वर्तमान में गतिमान सिविल/यांत्रिक कार्यों से सम्बन्धित प्रकरण पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सभी सदस्यों ने उक्त विषय पर अपने – अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उक्त प्रकरण को कुछ अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक बढ़ावा दिये जाने पर रोष व्यक्त किया गया एवं चेतावनी दी गई यदि शीघ्र इस प्रकरण को यथास्थिति समाप्त नहीं किया जाता है तो जनपद हरिद्वार के समस्त सदस्यों द्वारा आन्दोलन किया जायेगा।
इसीके साथ ही जनपद हरिद्वार में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें 2013-14 में नियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ए०सी०पी० न दिये जाने पर रोष व्यक्त किया गया एवं शीघ्र 2013-14 के सदस्यों को प्रथम ए०सी०पी० (5400 ग्रेड पे) का लाभ दिये जाने के लिये प्रान्तीय स्तर पर वार्ता हेतु कहा गया।
बैठक मे मुख्य रूप से सहायक अभियन्ता श्री अनूप भण्डारी, श्री भूपेन्द्र सिंह फरस्वाण, श्री नीरज कपिल, श्री नीटू सिंह, श्री आशीष चौहान, श्री राजीव चौहान, श्री विकास सैनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में आये श्री मोहित जैन, श्री सी०एस० कण्डवाल, श्री अरविन्द चौधरी एवं अपर सहायक अभियन्ता श्री सुधीर कुमार, श्री एम०एस० नेगी, श्रीमती सीमा बिष्ट, श्री डी०एस० नेगी, श्रीमती सुप्रिया, श्री आर०के० शर्मा, श्री रोहित चौहान एवं कनिष्ठ अभियन्ता, श्री सचिन कुमार, मौ० सलमान, कु० वर्षा बिष्ट, श्री अरविन्द कुमार, श्री अभिषेक सैनी आदि उपस्थित रहे।