मॉडर्न इंस्टीयूट मैनेजमेंट ढालवाला की एन.एस.एस. यूनिट ने खाराश्रोत नदी में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
01 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट केंद्र भेजा

टिहरी / मुनि की रेती ( ऋषिकेश ), 23 मार्च : रविवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में निकाय व एम.आई.टी. ढालवाला की एन.एस.एस. यूनिट की संयुक्त टीम खाराश्रोत नदी में एकत्र हुई। यहां टीम ने खाराश्रोत पुल के नीचे से खाराश्रोत पार्किंग तक सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 01 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट केंद्र में भेजा। इस दौरान एन.एस.एस. यूनिट को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से कूड़ा खुले में ना डालने की अपील भी की।
मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, एम.आई.टी. एनएसएस कैम्प कॉर्डिनेटर राजेश चौधरी , डाॅ. रितेश जोशी, सीमा पुन, सफाई सूपरवाइजर राजू, बाबू सिंह और एम.आई.टी. ढालवाला एन.एस.एस. यूनिट की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।