आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों का नाम और धर्म पूछकर गोली मारना अत्यंत निंदनीय – अलकेश कुकरेती

पौड़ी/ यमकेश्वर 23 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नीलकंठ खंड के खंड कार्यवाह अलकेश कुकरेती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों का नाम और धर्म पूछकर हिन्दू होने के कारण गोली मारना अत्यंत निंदनीय और बर्दाश्त के बाहर है। कुकरेती ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार से हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाया गया। वह सीधे-सीधे इस्लामिक आतंकवाद की एक बर्बर मिसाल है। यह देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द पर हमला है।
कुकरेती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोर और निर्णायक कदम उठाए जाएं।