उत्तराखंडबोर्ड बैठक

ग्राम पंचायत घाईखाल में नवनिर्वाचित प्रधान की अध्यक्षता में प्रथम बैठक संपन्न

ग्रामसभा वासियों ने उत्साहपूर्वक की भागीदारी, पंचायत विकास को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

यमकेश्वर / घाईखाल – ग्राम पंचायत घाईखाल में हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनावों के बाद नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में पहली ग्रामसभा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए और पंचायत के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

वार्ड सदस्यों का किया गया स्वागत

बैठक के दौरान प्रधान सहित पद एवं गोपनीयता की शपथ ले चुके पांच वार्ड सदस्यों का ग्रामवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वहीं, ग्रामसभा के वार्ड संख्या 6 और 7 से निर्विरोध चुने गए दोनों सदस्य पारिवारिक कारणों से शपथ ग्रहण नहीं कर पाए। इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मी देवी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनके लिए अलग से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

बैठक में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत  दिनेश रावत ने प्रधान और सभी पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब सभी लोग आपसी सहयोग से कार्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे जियो टैगिंग कार्य के संबंध में भी ग्रामवासियों को विस्तृत जानकारी दी।

वहीं, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रजत सैनी ने राशनकार्ड सत्यापन एवं समाजकल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। इसके साथ ही बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्यों की समीक्षा भी की गई और मौजूद अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया।

ग्रामवासी रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्रामसभा के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें श्री मंगल सिंह, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, भारत सिंह, रौशन सिंह, जयश्वर प्रसाद, सोहन नेगी, धर्मपाल सिंह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता रौतेला, किरण देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।

यह बैठक नवनिर्वाचित पंचायत के लिए दिशा-निर्देश तय करने और विकास की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Related Articles

Back to top button