उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 678 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी के आरोप मे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

अवैध नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी

ऋषिकेश, 30 मई : ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

इसी क्रम में दि0 29.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा  खाण्डगांव तिराहा से 50 मी0 खाण्डगांव की तरफ  से आकास्मिक चैकिंग के दौरान अभियुक्त- सचिन रांगड पुत्र पूरण सिंह रांगड निवासी गली न0-42 बीच गडी श्यापुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -37 वर्ष को 678 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी वाहन संख्या UK07AK-5204 HERO SPELENDR मो0सा0 से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे मु0अ0सं0- 259/2025 धारा 8/60/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त से बरामद माल
*****************************
(1)- कुल बरामद 678 ग्राम अवैध गांजा
(2)- अनुमानित कीमत 16 हजार रूपये

गिरफ्तार अभियुक्त
=============
1- अभियुक्त सचिन रांगड पुत्र पूरण सिह रांगड निवासी गली न0-42 बीच गडी श्यापुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -37 वर्ष ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
*****************************
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 योगेन्द्र चन्द खुमरियाल
2- हे0कानि0 नरेन्द्र सिह
3- कानि0 913 मनमोद राणा

Related Articles

Back to top button