उत्तराखंडशहीद

कंडारी गाँव निवासी शहीद हवलदार विजय सिंह गुंसाई का उनके पैतृक गाँव के कोटेश्वर घाट मे किया गया अंतिम संस्कार,उनके 7 वर्षीय बेटे अर्नव व भाई ने दी मुखाग्नि 

सेना के जवानों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें गमगीन महौल में पुष्प अर्पित कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

टिहरी / कंडारी गाँव, 25 जून : क्वीली पालकोट के ग्राम कंडारी गाँव तहसील गजा के निवासी हवलदार विजय सिंह गुसांई विगत 23 जून को भोपाल मध्यप्रदेश में  ट्रेनिंग दौरान हादसे में शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान ड्रोन से लगभग 400 फीट ऊंचाई से उनके सिर पर एक 4 किलो की पेटी गिर गई थी। जिससे वह शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन के लिए सेना के जवानों द्वारा उनके पैतृक गांव कंडारी गांव पहुंचाया।

शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही शहीद की मां, पत्नी, बच्चों, परिजनों, ग्रामीणों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। इस दौरान जहां गांव व पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है वहीं लोगों ने गमगीन महौल में शहीद के जिंदाबाद, अमर रहे व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा जब तक सूरज चाँद रहेगा विजय तुम्हारा नाम रहेगा।

अंतिम दर्शन के बाद सेना के जवानों, गांव व क्षेत्र के लोगों ने उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक घाट कोटेश्वर घाट पहुंचाया। जहाँ पर सेना के जवानों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें गमगीन महौल में पुष्प अर्पित कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की व उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद विजय को उनके 7 वर्षीय बेटे अर्नव व भाई ने मुखाग्नि दी।

बता दें कि 7 वीं गढ़वाल राइफल में कार्यरत हवलदार विजय सिंह गुसांई पुत्र स्व. बेताल सिंह गुसांई के शहीद होने का समाचार 23 जून को जैसे ही परिजनों व गाँव के लोगों को मिला पूरा गांव शोकाकुल हो गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहीद का पार्थिव शरीर 24 जून को भोपाल से दिल्ली लाया गया। और 25 जून को प्रातः अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गाँव कंडारी गाँव लाया गया। इस दौरान लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए व शहीद को सलाम किया।

शहीद हवलदार विजय सिंह गुसाईं अपने पीछे 74 वर्षीय माता श्रीमती कमली देवी, 33 वर्षीय पत्नी श्रीमती पूजा गुसांई व दो छोटे पुत्र 7 वर्षीय अर्नव व 4 वर्षीय अविरल को छोड़ गए हैं। परिवार में एक भाई व दो बहिनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है। विजय सिंह गुसाईं की अंतिम यात्रा में शामिल होने व श्रद्धांजलि देने वालों में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर जैन, उनके साथ आई टीम, पूर्व विधायक नरेंद्रनगर ओम गोपाल रावत, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, निवर्तमान मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, महामंत्री जोत सिंह असवाल, प्रधान संगठन नरेंद्र नगर के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, शिक्षक जगत सिंह असवाल, आशीष रणाकोटी, विनोद गुसाईं, वीर सिंह गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु विजल्वाण, पूर्वप्रधान चंदन सिंह पयाल, दिनेश उनियाल, कुंवर सिंह रावत के साथ ही तहसीलदार गजा विनोद तिवाड़ी, राजस्व उप निरीक्षक बमणगांव प्रमिला पठोई, थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर संजय मिश्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी टिहरी सीबी पुली, सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष संजय रावत, होमगार्ड गजेंद्र सिंह पुंडरी, पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ ही सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button