
देहरादून / ऋषिकेश,19 जुलाई 2025 – ऋषिकेश मे चल रहे कांवड़ यात्रा के दौरान आज शनिवार 19 जुलाई को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर काली माता मंदिर के पास सड़क किनारे पलट गया। इस ट्रक में चालक सहित कुल 11 कांवड़ यात्री सवार थे, जो कि हरियाणा के कैथल जिले से कांवड़ यात्रा पर आए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए तत्परता से मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता हेतु ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया। सूचना पुलिस को डायल 112 सेवा के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिस पर बिना समय गंवाए कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया कि ट्रक संख्या HR69A-9323, जो नटराज चौक से करीब 3–4 किलोमीटर पहले काली माता मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसमें सवार सभी 11 कांवड़ियों को हल्की चोटें आई थीं। ऋषिकेश पुलिस द्वारा त्वरित व्यवस्था कर एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।
घटना के दौरान पुलिस की सक्रियता और त्वरित राहत कार्यों की स्थानीय नागरिकों और यात्रियों द्वारा भी सराहना की गई। पुलिस ने न केवल घायलों की मदद की, बल्कि मौके पर यातायात को भी सुचारू रूप से नियंत्रित कर सामान्य स्थिति बनाए रखी।
घायल कांवड़ यात्रियों के नाम —
सनी पुत्र ओमप्रकाश
शेखर पुत्र श्री राजेंद्र
प्रवीण पुत्र श्री सतपाल
तरसेन पुत्र श्री रंजीत
रवि पुत्र श्री गुरविंदर
रोहित पुत्र श्री सुभाष
वंश पुत्र श्री सिकंदर
विक्रम पुत्र श्री जसपाल
सावन पुत्र श्री सुमेर चंद
रजत पुत्र श्री भगवान दास
नितिन
(सभी निवासी ग्राम — सीमन, जिला कैथल, हरियाणा)
ऋषिकेश पुलिस की तत्परता बनी मिसाल
कांवड़ यात्रा के इस पावन अवसर पर जहां लाखों श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश के रास्ते गंगाजल लेकर अपने-अपने राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, ऐसे में ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिखाया गया मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण यह कार्य न केवल यात्रियों के विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि उत्तराखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और सेवा भाव को भी दर्शाता है।
ऋषिकेश पुलिस के इस त्वरित व मानवीय कार्रवाई की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।