उत्तराखंडऋषिकेशपुलिस बुलेटिन

दून पुलिस की कार्रवाई : ऋषिकेश में अवैध जुआ खेलते 3 गिरफ्तार, ₹1.40 लाख नकद बरामद

ऋषिकेश, 26 सितम्बर – अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत दून पुलिस ने ऋषिकेश में बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने होटल सूरज में छापा मारकर जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने ₹1,40,000 नकद और ताश की तीन गड्डियां बरामद की हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपदभर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस अड्डे के पास स्थित होटल सूरज में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी, जहां तीन लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए पकड़े गए।

जांच में पुलिस ने मौके से सफेद रूमाल पर रखे 500-500 के 125 नोट (कुल ₹62,500) और अभियुक्तों के पास से ₹77,500 नगद, इस तरह कुल ₹1,40,000 की नकदी बरामद की। साथ ही तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. अवनीश गुलाटी (53) पुत्र स्व. सत्यपाल गुलाटी, निवासी तिलक रोड, ऋषिकेश।

2. फेरू जगवाणी (54) पुत्र लालचंद जगबाणी, निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश।

3. ऋषि प्रसाद (45) पुत्र स्व. ज्ञानचंद, निवासी चन्द्रेश्वर नगर, वार्ड-1, ऋषिकेश।

बरामदगी:

  • 52 पत्ते ताश और 3 खाली ताश की गड्डियां
  • ₹1,40,000 नकद

तीनों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई करने वाली टीम:

कोतवाली ऋषिकेश – एसएसआई शिशुपाल राणा, उ.नि. नवीन डंगवाल, उ.नि. विनय शर्मा, उ.नि. निखिलेश बिष्ट, हे.का. पंकज कुमार, का. दिनेश महर, का. रूपेश कुमार।

एसओजी टीम – उ.नि. चिंतामणि मैठानी, का. नवनीत सिंह नेगी, का. सोनी कुमार, का. मनोज कुमार, का. शीशपाल।

Related Articles

Back to top button