उत्तराखंडऋषिकेशमुनि की रेती

गंगा सभा मुनिकीरेती ने किया अनाम आत्माओं का तर्पण

पितृ विसर्जन पर पूर्णानंद घाट में हुआ विशेष अनुष्ठान

मुनिकीरेती(ऋषिकेश), 21 सितम्बर : पितृ पक्ष के अवसर पर गंगा सभा मुनिकीरेती की ओर से रविवार को पितृ विसर्जन के दिन पूर्णानंद गंगा घाट पर विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन लावारिस एवं अनाम आत्माओं की शांति के लिए विधिपूर्वक तर्पण किया गया, जिनका जीवनकाल में या मृत्यु उपरांत विधिवत श्राद्ध-पिंडदान न हो पाया हो अथवा जिनके कोई वंशज न हों।

विधिपूर्वक तर्पण एवं ब्राह्मण भोज

सभा के अध्यक्ष मनीष डिमरी और सचिव देवेंद्र दत्त जोशी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मणों का सम्मानपूर्वक सत्कार किया गया तथा ब्राह्मण भोज का भी आयोजन किया गया। गंगा सभा के पदाधिकारी शंकर नौटियाल और उल्लास बहुगुणा ने भी इस अनुष्ठान में सक्रिय भूमिका निभाई।

गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

सर्वपितृ मोक्षार्थ हुए इस पावन अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से भगवती प्रसाद भट्ट, देवेंद्र दत्त जोशी, भगवती रतूड़ी, मनोज मलासी, सुरेंद्र भंडारी, रामकृष्ण पोखरियाल, बहन किरन चौहान, आरती चौहान, विशेस्वरी उनियाल, इंद्रा आर्य, सीमा बिजलवाण, भाई नवीन रतूड़ी, रवि कुमार, गौरव चौहान, संदीप भंडारी, गौरव खांडूड़ी, जगवीर नेगी, सितिन शर्मा और सूरज कुकरेती शामिल रहे।

अध्यक्ष का संदेश

अध्यक्ष मनीष डिमरी ने कहा कि—
यह पुनीत कार्य उन समस्त अनाम आत्माओं को शांति प्रदान करने का प्रयास है। हमारी कामना है कि श्री हरि विष्णु की कृपा से इन आत्माओं को मोक्ष प्राप्त हो और आप सभी को इसके शुभ फल की प्राप्ति हो।”

श्रद्धालुओं का संकल्प

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी संकल्प लिया कि समाज के उपेक्षित एवं अनाम आत्माओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा भाव बनाए रखते हुए इस परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button