उत्तराखंडपुलिस बुलेटिन

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 अभियुक्तों को अवैध शराब तस्करी/ विक्रय करते हुये किया गिरफ्तार 

प्रभारी निरिक्षक प्रदीप राणा का स्पष्ट कहना है कि ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा

देहरादून / ऋषिकेश, 12 जून : कोतवाली ऋषिकेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के निर्देशन मे थाना हाजा पर नियुक्त अधिकारी व कर्मगणो को उच्चाधिकारीयों  के आदेश –निर्देशों से अवगत कराते हुए अपने- अपने क्षेत्र मे उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है ।

उपरोक्त आदेश के क्रम में दिनांक 12.06.2025 को चीता पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र ऋषिकेश व हाट रोड़ आई.डी.पी.एल. से 02 अभियुक्तों को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त गणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अभियुक्त जमाल पुत्र सब्दर अली निवासी पठानपुरा थाना मंगलौर तहसील रूड़की जनपद हरिद्वार उम्र- 34 वर्ष ।
2-  अभियुक्त हैदर पुत्र अनीस निवासी कस्बा मंगलौर मौहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र-30 वर्ष ।

*अभियुक्त गणों से बरामद माल*
=================
1- 45 ट्रैटा पैक माल्टा मसालेदार अवैध देशी शराब (अभियुक्त जमाल से बरामद ) ।
2- 50 ट्रैटा पैक माल्टा मसालेदार अवैध देशी शराब (अभियुक्त हैदर से बरामद )
*पुलिस टीम*
1-  कानि0 1261 संजय सेंजवाल
2-  कानि0 1375अंगेश्वर कुमार
3-  कानि0 568 अनुयाग तोमर
4-  कानि0 343 अनिल पयाल

Related Articles

Back to top button