उत्तराखंडपुलिस बुलेटिनलक्ष्मण झूला

लक्ष्मण झूला पुलिस की बड़ी कामयाबी – नीलकंठ मेला क्षेत्र में 132 ग्राम अवैध चरस के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

जनहित और कानून व्यवस्था के लिए चौकस नजर, पुलिस कप्तान के निर्देश पर लक्ष्मण झूला पुलिस का सशक्त अभियान

पौड़ी / लक्ष्मण झूला, 15 जुलाई 2025 – नीलकंठ क्षेत्र में चल रहे श्रावण मास कांवड़ मेले के दौरान ड्रग्स तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देर शाम स्वर्ग आश्रम गद्दी तिराहा पार्किंग के पास पुलिस ने दबिस देकर एक युवक को 132 ग्राम अवैध चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज पुत्र बुधीराम, निवासी वानवाड़ी वाडा, शिवरकर गार्डन, थाना वानवाड़ी, पुणे (महाराष्ट्र), उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह यह चरस हरिद्वार से लाकर नीलकंठ मेले में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के दिशा – निर्देशों पर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल ने दो विशेष टीमों का गठन किया है, जो लगातार गुप्त निगरानी में जुटी हैं। इन्हीं टीमों की सतर्कता का परिणाम है कि यह बड़ी बरामदगी संभव हो सकी।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे पौड़ी न्यायालय में न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया है। साथ ही उसका अपराधिक डोजियर तैयार किया जा रहा है और ड्रग्स तस्करी से जुड़े उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस अब ऐसे स्थानीय युवकों की भी पहचान कर रही है, जो नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हो सकते हैं न केवल उनकी निगरानी की जा रही है बल्कि उनका रिकार्ड तैयार कर भविष्य में सख्त कार्यवाही की योजना बनाई जा रही है।

इस सफल कार्यवाही में उप निरीक्षक उत्तम रमोला (चौकी प्रभारी रामझूला), हेड कांस्टेबल सुवर्धन और पीआरडी जवान विमल की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। इन पुलिस कर्मियों की सतर्कता और समर्पण से यह ऑपरेशन सफल हो सका।

ज्ञात हो कि लक्ष्मण झूला पुलिस ने बीते दो माह में विभिन्न मामलों में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को अवैध गांजा और चरस की तस्करी के मामलों में जेल भेजा है।

पुलिस की यह सख़्ती और निरंतरता जनमानस में सुरक्षा की भावना को बल देती है और नशा कारोबारियों को एक सख्त संदेश देती है की पौड़ी पुलिस नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” पर काम कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button