उत्तराखंडऋषिकेशपुलिस बुलेटिन

अवैध शराब के विरुद्ध ऋषिकेश पुलिस की बड़ी कार्यवाही

तृस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में एक तस्कर गिरफ्तार, 42 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद

देहरादून / ऋषिकेश, 23 जुलाई 2025 – कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी और विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 42 ट्रेटा पैक मसालेदार देशी शराब बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार तृस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर जनपद के समस्त थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए चैकिंग व दबिश का सिलसिला तेज कर दिया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 23 जुलाई 2025 को पुलिस टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान फुटबॉल ग्राउंड, आईडीपीएल ऋषिकेश क्षेत्र से पवन कुमार नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम – पवन कुमार
पिता का नाम – श्री जयसिंह
निवासी – बसंत कॉलोनी, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून
उम्र – 50 वर्ष
बरामद माल

42 ट्रेटा पैक मसालेदार अवैध देशी शराब (पव्वे)

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम

1. कानि0 496 यशपाल सिंह

2. कानि0 441 रमेश मैठाणी

Related Articles

Back to top button