
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा विभाग की भी समीक्षा बैठक की गई है। प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते मुख्य रूप से भूस्खलन, आपदा, अतिवृष्टि, बर्फबारी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन सभी के साथ सड़कों की व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की गई है। हर साल पेयजल किल्लत की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों को लंबी लंबी लाइनें लगाकर पानी लेने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में पेयजल विभाग को निर्देश दिए हैं कि जनता को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए पेयजल विभाग, संवेदनशील होकर काम करे। इसके भी निर्देश दिए गए हैं। ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बिजली की किल्लत न हो।