केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत शिक्षाविद विद्यादत्त रतूड़ी की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की
ऋषिकेश, 01 दिसंबर : केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत शिक्षाविद विद्यादत्त रतूड़ी के परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
केबिनेट मंत्री ने कहा कि दिवंगत शिक्षाविद विद्यादत्त रतूड़ी ने उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के समय विभिन्न स्थानों में शिक्षाधिकारी के रूप में शैक्षणिक सुधार के महत्वपूर्ण कार्य किए। भारत सरकार ने उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात वे ढालवाला मुनिकीरेती में रहते हुए समाजसेवा के कार्य में जुटे रहे। वर्ष 2010 में कुंभ महापर्व पर उन्होंने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र आदि से देव प्रतिमाओं से युक्त देव डोली शोभा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें 400 से अधिक देव डोलिया सम्मिलित हुई थी।
केबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य आंदोलन में स्व. इंद्रमणि बडोनी के साथ रहकर उन्होंने जन जागरण के कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । उन्हें कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा भी सम्मानित किया गया।