ज्योति स्पेशल स्कूल, ऋषिकेश में “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर विद्यालय के विशेष छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ योगासन किए गए
ऋषिकेश, 03 दिसंबर : ज्योति स्पेशल स्कूल, हरिद्वार रोड़ ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हंस फाउंडेशन के संचालक माता मंगला एवं भोले महाराज ने नवनिर्मित भवन के लोकार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के विशेष छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ योगासन किए गए। इस अवसर पर कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंगला माता ने इस स्कूल के संचालक महंत वात्सल्य शर्मा एवं प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा का आभार एवं सराहना करते हुए कहा कि जिस स्कूल को वह संचालित कर रहे हैं इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम ही है, उन्होंने कहा कि मै स्कूल के उन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होने इन बच्चों को इस लायक बनाया कि वह अपने अंदर छुपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से आगे ला रहे हैं। कहा कि इन विशेष बच्चों के जीवन को परिवर्तन करने में शिक्षक शिक्षिकाओं की अहम भूमिका है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से यह विशेष बच्चे अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं वह काबिले तारिफ है।उन्होंने हंस फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य, चिकित्सा सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर महंत वात्सल्य शर्मा, प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा, प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना, निवर्तमान मेयर अनीता ममंगाई, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, महंत रवि शास्त्री, श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, डॉ सुनील थपलियाल, प्रदीप राणा, मदन मोहन शर्मा, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, रंजन अंथवाल, स्वेता सिंह सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।